हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक स्थित एक मैरिज हॉल में घुसकर बदमाशों ने महिलाओं से छिनतई का विरोध करने पर तीन लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चाकूबाजी की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत जताकर चाकू भांज रहे एक आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान भीड़ का फायदा उठा कर दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गये. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों से छुड़ाकर एक आरोपित को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि रामाशीष चौक स्थित एक मैरिज हॉल में तीन बदमाश चाकू लेकर महिलाओं से छिनतई के उद्देश्य से घुस गये. तीनों आरोपित महिलाओं से छिनतई करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने छिनतई का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने चाकू मार कर तीन व्यक्तियों को घायल कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाई एवं चाकू भांज रहे एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश मौके से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़े गए बदमाश के साथ मारपीट की. इसके बाद लोगों ने घायल को डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल आरोपित की पहचान दरभंगा जिले के ललन झा का पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है.इस संबंध में डायल 112 की पुलिस कर्मी राम कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामाशीष चौक स्थित एक मैरिज हॉल में कुछ लड़केचाकू लेकर घुस गये हैं. युवकों ने चाकू चलाया जिसमें कुछ महिला और कुछ पुरुष जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों से बचाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने बताया कि हम लोग तीन की संख्या में थे, दो किधर गये पता नहीं चल सका. उक्त बदमाश छिनतई के उद्देश्य से मैरिज हॉल में घुसे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

