देसरी. हाजीपुर- महनार मुख्य मार्ग के एनएच 122 बी पर चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव के सागर चौक के समीप सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया. सड़क पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गए. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद चांदपुरा थाना अध्यक्ष विट्टु कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. मगर किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. शव की तलाशी लेने पर किसी प्रकार के कोई पहचान पत्र नहीं मिला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. शव की पहचान के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में 72 घंटे तक रखा गया है. उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. सूचना मिलने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

