17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

64वें शहादत दिवस पर श्रद्धा से याद किये गये शहीद दारोगा पशुपतिनाथ सिंह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले40 पुलिसकर्मियों को किया जायेगा सम्मानित

आदर्श आचार संहिता को लेकर नहीं किया गया भव्य समारोह का आयोजन, वीर पशुपतिनाथ मेडल के लिए तिरहुत रेंज के सभी जिलों के 40 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है.

पातेपुर. पातेपुर के तत्कालीन दारोगा शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह को उनके 64 वीं शहादत दिवस पर श्रद्धा से याद किया गया. लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता की वजह से काफी सादगी के साथ बलिगांव स्थित उनके स्मारक पर पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय गिने चुने लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शहीद के स्मारक पर सिर्फ पुलिस पदाधिकारियों ने ही पुष्पचक्र एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मंगलवार की सुबह साढे आठ बजे शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह के बलिगांव गांव स्थित पुराने स्मारक में स्थापित शहीद के प्रतिमा पर उनके नाती प्रभात कुमार एवं थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया. वहीं बलिगांव थाना परिसर में स्मारक समिति के अध्यक्ष एसपी हर किशोर राय एवं डीएम यशपाल मीना ने निर्धारित समय 11 बजे शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह के प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया. अधिकारियों के माल्यार्पण के बाद एसडीपीओ सुरभ सुमन, डीसीएलआर खुशबू पटेल, बीडीओ मनोज कुमार राय, स्मारक समिति के सचिव डॉ. के के कौशिक, बलिगांव थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, हरलोचनपुर थानाध्यक्ष लोकेश कुमार, तिसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, एसआई सीबी सिन्हा आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं माल्यार्पण के पूर्व थाना के पुलिसकर्मियों के द्वारा एसपी को सशस्त्र शोक सलामी दिया गया. स्मारक समिति के सचिव केके कौशिक ने डीएम-एसपी को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया.

लोकसभा चुनाव के बाद तिरहुत रेंज के 40 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान

लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह के शहादत दिवस पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित नहीं किया जा सका. इस बार वीर पशुपतिनाथ मेडल के लिए तिरहुत रेंज के सभी जिलों के 40 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हर वर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel