14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के आभूषण व 1500 नकद की चोरी

महुआ थाना क्षेत्र के परसौनिया गांव में मंगलवार की देर रात एक घर से भीषण चोरी हो गयी

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के परसौनिया गांव में मंगलवार की देर रात एक घर से भीषण चोरी कर ली गयी. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार हसनपुर ओस्ती पंचायत के वार्ड 3 परसौनिया मुस्लिम टोला निवासी मो अलामुद्दीन के घर से चोरों ने 1500 रुपये नकद के साथ ही करीब दस लाख के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने उस वक्त चोरी की घटना का अंजाम दिया, जब मो अलामुद्दीन की पत्नी शकीला खातून अपनी पुत्री तमन्ना को लेकर इलाज कराने हाजीपुर गई थी. बुधवार की सुबह पास पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखकर इसकी सूचना घर मालिक को दी. सूचना पर हाजीपुर से गांव पहुंची महिला ने देखा कि घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी और बक्सा का लॉक टूटा हुआ और सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा है. चोरों ने 1500 नकद रुपये के साथ ही सास बहु का सोने का झुमका, टीका, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, चांदी का पायल के साथ ही करीब दस लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी पुत्री तमन्ना की किडनी का डायलिसिस कराने 4 जनवरी को हाजीपुर डॉक्टर के पास गई थी, जहां एक रिश्तेदार के घर रुक गई थी. बुधवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर जब घर पहुंची तो ताला टूटा हुआ और सामान बिखड़ा पड़ा देखकर दंग रह गई. उधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में एक लिखित आवेदन थाने को दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel