राजापाकर. सड़क के घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने हंगामा किया. राजापाकर दक्षिणी पंचायत एवं बैकुंठपुर पंचायत की सीमा पर स्थित बैकुंठपुर पश्चिमी में उपेंद्र झा के घर के निकट से राजापाकर छावनी टोला जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि सड़क की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है. इस सड़क के निर्माण की प्राक्कलित राशि एक करोड़ 46 लाख रुपये बताई जा रही है. सड़क बनने के महज दो साल के भीतर ही यह जगह-जगह से टूटने लगी है. सड़क निर्माण के दौरान बीच-बीच में तीन स्थानों पर पुलिया भी बनाई गई है, लेकिन पुलिया के पास डायवर्सन सही ढंग से नहीं बनाए जाने के कारण सड़क धंस गई है. इससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर राजदेव सिंह, रमन सिंह, शंकर सिंह, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह, दिलीप कुमार, मिथिलेश सिंह, किशोरी सिंह, अशोक कुमार, रामाश्रय सिंह, प्रतीक रंजन, रामा सिंह, हिमांशु रंजन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि सड़क निर्माण के संवेदक को शीघ्र मरम्मत का निर्देश दिया जाए, ताकि सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों एवं पुलिया के आसपास बने डायवर्सन को दुरुस्त किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

