हाजीपुर. राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज में शुक्रवार को जीविका के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत ग्रामीण युवाओं लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन, अतिथि के तौर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री, विधायक व डीएम ने दीप प्रज्वलन कर किया.
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में ढाई हजार से ज्यादा युवक एवं युवतियों ने भाग लिया. इस दौरान कुल 1872 अभ्यर्थियों ने अपना निबंधन कराया और 351 अभ्यर्थियों का चयन मेला में किया गया जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान 355 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया. जो प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार करेंगे. वही कुल 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें नियुक्ति की अग्रतर प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के दौरान ईश्वर नन्द पाण्डेय, श्वेता सिंह, मनीष सिंह, काजल कुमारी विकास को मंच पर मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके साथ ही मंत्री के द्वारा 8030 स्वयं सहायता समूह को 111 करोड़ का क्रेडिट लिंकेज की राशि का डमी चेक प्रदान किया गया. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कई प्रतिष्ठित कंपनियों और प्रशिक्षण संस्थानों समेत विभिन्न ट्रेडों की 17 कंपनी ने भाग लिया. मेला में सुरक्षा गार्ड, रिलेशनशिप अधिकारी, सुपरवाईजर, कार्यालय सहायक, ब्रांच मैनेजर, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि से संबंधित पदों पर नियोजन किया गया. इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं अप्रेंटिस के लिए भी चयन किया गया.रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका की शुरुआत की गई थी. आज जीविका से गरीब परिवार रोजगार के विभिन्न साधनों से जुड़कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं. हर क्षेत्र में उनका विकास हो रहा है. समूह की महिलाओं को जब भी जरूरत पड़ती है, समूह से कर्ज मिल जाता है. इसके साथ ही बैंक से भी उन्हें कर्ज दिया जाता है. इस योजना से अत्यंत गरीब परिवारों को काफी मदद मिली है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से भी महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 10 हजार की राशि दी गयी है. इस राशि से महिलाएं विभिन्न प्रकार के रोजगार कर रही है.
मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन ने कहा कि जीविका की दीदी हर क्षेत्र तरक्की कर रही हैं. इनका आत्मबल बढ़ रहा है. बिहार के विकास में उनकी भूमिका अहम है.महिलाओं की स्थिति में आया परिवर्तन
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति और आज की महिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है. महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं तथा स्वावलंबी बन अपने नाम से रोजगार चला रही हैं. विधायक अवधेश सिंह एवं सिद्धार्थ पटेल ने जीविका से जुड़ी हुई महिलाओं की तारीफ की. इन्होंने कहा कि जीविका दीदी काफी मेहनती है. हर दिन नया नया मुकाम हासिल कर रही है. कार्यक्रम में प्रबंधक रोजगार राजेश रंजन प्रसाद सिंह, मीनाक्षी कुमारी द्विवेदी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रबंधक पूजा कुमारी, संतोष कुमार, मो इमरान, पुष्कल दत्त अन्य कर्मी एवं जीविका की दीदी की प्रमुख सहभागिता रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

