21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. चुनाव को लेकर चेक पोस्टों पर हो रही सघन वाहन जांच

एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं

लालगंज नगर. विधानसभा चुनाव को लेकर लालगंज और करताहां थाना क्षेत्र विभिन्न चौक-चौराहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां बाहर से आए एसएसटी फोर्स समेत स्थानीय पुलिस वाहनों की सघनता से जांच कर रहे हैं. चार पहिया, दो पहिया वाहन को रोककर डिक्की खोलकर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, बाइक चालकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, डबल लोडिंग नहीं करने व नियंत्रित स्पीड पर चलाने की हिदायत दी जा रही है. नियम के खिलाफ चलने वालों का चालान भी काटा जा रहा है. लालगंज के रेपुरा , भगवानपुर और सराय में चेक पोस्ट बनाया गया है. इस दौरान मार्ग में थाना क्षेत्र की पुलिस भी कैंपकर रही है. एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. जहां एसएसटी फोर्स द्वारा सघनता से जांच पड़ताल की जा रही है. सभी वाहनों को शांतिपूर्ण ढंग से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान लालगंज विधानसभा क्षेत्र में एक दिन भारी मात्रा में देशी शराब की बरामदगी हुई थी. जिसकी जांच पड़ताल संबंधित टीम द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान कैश या कोई आग्नेयास्त्र आदि की कोई बरामदगी नहीं हुई है. आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा स्वयं चेकपोस्ट आदि की जांच पड़ताल की गयी थी और आते जाते वाहनों को की जांच पड़ताल और इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था. साथ ही आम लोगों से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel