हाजीपुर. लालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी को सोमवार को पुलिस ने समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकल रहे प्रत्याशी व उसके भाई को लालगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. समाहरणालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब लालगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल करने आए निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुमार और उसके छोटे भाई मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रत्याशी अखिलेश कुमार लालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल कर जैसे ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष से बाहर निकले कि पूर्व से इंतजार कर रही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गिरफ्तार प्रत्याशी और उनके छोटे भाई ने बताया कि वह नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एक फर्जी मामले को लेकर बेवजह गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बताया जाता है कि पश्चिम चंपारण के बगहा के रहने वाले विकास यादव ने एक पुराने ट्रैक्टर की खरीदारी में धोखाधड़ी का मामला इन दोनों भाइयों के खिलाफ दर्ज कराया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए लालगंज एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर निवासी राजेश्वर साह का पुत्र अखिलेश कुमार और मुकेश कुमार पर लालगंज थाना में फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

