10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर बिहार का प्रमुख औद्योगिक केंद्र : सीएम

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हाजीपुर पहुंच कर औद्योगिक क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों को और गति प्रदान करने, अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने तथा स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये

हाजीपुर. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हाजीपुर पहुंच कर औद्योगिक क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों को और गति प्रदान करने, अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने तथा स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हाजीपुर क्लस्टर बिहार का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जहां खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, फुटवियर एवं अन्य उद्योगों में तेजी से विकास की संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने न्यू जिली सीज़नल वेयर्स प्राइवेट लिमिटेड, कम्प्लीट्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड तथा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड जैसी प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कर उत्पादन, बाजार, कच्चे माल और रोजगार की स्थिति की विस्तृत जानकारी लिया. निरीक्षण के दौरान न्यू जिली सीज़नल वेयर्स प्राइवेट लिमिटेड में तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों की बाजार मांग तेजी से बढ़ रही है. वहीं कम्प्लीट्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में जूते निर्माण से जुड़े निर्यात कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ के उत्पादन यूनिट का भी अवलोकन किया, जहां बिस्कुट और कुकीज़ का निर्माण बड़े पैमाने पर होता है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 2024–25 के दौरान निवेश, उत्पादन और रोजगार सृजन बढ़ाने के लिए विशेष पहल सुनिश्चित की जाए. हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा किए गए निवेश से स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं. निरीक्षण के दौरान वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुख्य सचिव दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिश्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और जिलाधिकारी वर्षा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel