जंदाहा.
जंदाहा थाना क्षेत्र की खोपी पंचायत के वार्ड नौ स्थित बिशनपुर गांव में गुरुवार देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पांच घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है. बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से बिशनपुर निवासी उर्मिला देवी, पत्नी स्वर्गीय सोगारथ दास के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसकी चपेट में आकर पड़ोसी सुनीता देवी पति विश्वनाथ दास, उर्मिला देवी पति राम नाथ दास, मिला देवी पति विनय दास और फूल कुमारी देवी पति जागो पासवान के घर भी जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई आग बुझाने की हिम्मत नहीं कर सका. वहीं, घर के अंदर गैस सिलिंडर होने की आशंका से उसके ब्लास्ट होने के भय से लोग दहशत में थे. इसकी सूचना जंदाहा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर जंदाहा और सहदेई थाने से पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दमकल वाहन से आग बुझाई, लेकिन तब तक पांचों घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, बर्तन, कागजात समेत सभी सामान जलकर राख हो गये. सभी अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. स्थानीय वार्ड सदस्य धीरज कुमार ने प्रशासन को घटना की सूचना दी है और पीड़ित परिवारों को सरकारी राहत एवं मुआवजा देने की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है