17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान पदाधिकारियों के प्रथम चरण का हुआ प्रशिक्षण

आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित किया गया था,

हाजीपुर. आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 25,727 मतदान पदाधिकारी-कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इनमें पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर सहित लगभग 3,200 अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया, दस्तावेजों के सही संधारण, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन तथा निष्पक्ष आचरण संहिता से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की सफलता का मेरुदंड मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी ही है. इन्होंने सभी मतदान पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे आपसी समन्वय, सक्रियता और जागरूकता के साथ कार्य करें. चुनाव केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र का महापर्व है इसे सफल बनाना हर पदाधिकारी की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. सभी प्रशिक्षण सत्रों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी बिंदुओं की जानकारी दी गई तथा अधिकारियों को आने वाले मतदान दिवस के लिए पूर्णतः तैयार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel