महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात आयोजित शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, कार व मोबाइल बरामद किया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात महुआ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑल्टो कार से आए कुछ बदमाश फुलवरिया गांव में आयोजित शादी समारोह के पास फायरिंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक ऑल्टो कार के पास खड़े कुछ संदिग्धों को देखा. पुलिस को देखकर वे सभी गने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर दो आरोपियों अमित कुमार और अमित ठाकुर को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपित वहां से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में फरार आरोपियों की पहचान विक्की कुमार और अक्षय कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों और कार की तलाशी ली, जिसमें एक देशी पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं, उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर मौके से भाग निकले विक्की कुमार और अक्षय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन आरोपिताें की हुई गिरफ्तार शादी समारोह स्थल के समीप फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने काजीपुर थाना के असाधरपुर निवासी उदय पासवान के पुत्र अमित कुमार, विनोद ठाकुर के पुत्र अमित ठाकुर, उपेंद्र पासवान के पुत्र विक्की कुमार, सुरेश पासवान के पुत्र अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है