15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : जूट व प्लास्टिक बोरे की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

सराय थाना क्षेत्र के स्कूल रोड स्थित जूट एवं प्लास्टिक बोरे की दुकान में सोमवार रात अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये मूल्य के खाली बोरे जलकर राख हो गये.

सराय. थाना क्षेत्र के स्कूल रोड स्थित जूट एवं प्लास्टिक बोरे की दुकान में सोमवार रात अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये मूल्य के खाली बोरे जलकर राख हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जो मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सफल रहा. दुकानदार, काजीपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी दिलीप कुमार साह ने बताया कि उनकी दुकान लगभग 40 वर्षों से संचालित है. दीपावली की तैयारी के दौरान दुकान की साफ-सफाई करते समय जूट और प्लास्टिक के खाली बोरों को बाहर रखा गया था, जिनमें आग लग गयी. सराय पुलिस ने दुकानदार का आवेदन दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद दुकान मालिक और स्थानीय लोगों में चिंता की लहर है.

पातेपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर राख

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत स्थित जयसिंहपुर गांव में गुरुवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें सबसे पहले योगेंद्र साह के घर में लगीं, जो बाद में महेंद्र साह और शिवम साह के घरों तक फैल गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर सरकारी दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में अनाज, बर्तन, कपड़े, ट्रक और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गये. घटना के बाद गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. हालांकि सीओ प्रभात कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच करायी. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री (पॉलीथिन) और नकद सहायता देने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel