10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद के द्वारा हिलसा के एक निजी हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

हिलसा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद के द्वारा हिलसा के एक निजी हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में नगर परिषद हिलसा के द्वारा हिलसा के सभी वार्ड पार्षद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को अंगवस्त्र एवं मोमेंट देकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी,कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, आशुतोष कुमार मानव के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के रिपोर्ट कार्ड में हिलसा नगर परिषद हिलसा ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. हिलसा नगर परिषद् ने पूरे बिहार में 20वां तो नालंदा जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया है. यह रैंकिंग नगर परिषद हिलसा के प्रयासों को दर्शाती है साथ ही यह भी बताती है कि हमें किस क्षेत्र में और बेहतर करने की ज़रूरत है. जनता की भागीदारी, सफाई कर्मचारियों का परिश्रम और सम्मानित वार्ड पार्षद का ही सफलता है. उसी को लेकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपरिषद के द्वारा वार्ड पार्षद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को सम्मानित किया गया. वही कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने कहा कि नगर परिषद की टीम और स्वच्छता कर्मियों को नालंदा में पहला स्थान दिलाने में योगदान रहा है. इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया है. इस मौके पर नगर प्रबंधक गौतम कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल आनंद, टाऊन प्लानर रणवीर कुमार, बैजू शंकर गिरी, अलबेला प्रसाद, पिंटू कुमार, अभिषेक अरुण, मशकूर आलम, रवि कुमा, प्रमोद कुमार, सकलदीप चौधरी, राकेश शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, मो. परवेज आलम, रंजीत कुमार , शैलू कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel