17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर गांव स्थित नदी में स्नान करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतका शारदा देवी राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर गांव निवासी स्व लाला भगत की पत्नी थी. मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर गांव स्थित नदी में स्नान करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतका शारदा देवी राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर गांव निवासी स्व लाला भगत की पत्नी थी. मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.

इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि सुबह शारदा देवी घर से कुछ दूरी पर स्थित नदी में स्नान करने गयी थी. नदी में स्नान करने के दौरान महिला नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी. महिला को डूबते देख जबतक लोग उसे बचाने का प्रयास करते देर हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मृतका के घर पर दी. इधर, महिला की नदी में डूबने की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में नदी के समीप पहुंच कर घटना की सूचना राघोपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची राघोपुर थाने की पुलिस व स्थानीय गोता खोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद नदी में डूबे वृद्ध महिला के शव को नदी से बाहर निकला गया. नदी से बुजुर्ग महिला का शव बाहर आते ही मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मामले की छानबीन के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel