20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : जिले में छठ पूजा के दौरान डूबने से आठ लोगों की मौत

वैशाली जिले में छठ पूजा के दौरान नदी, पोखर और तालाबों में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक महिला भी शामिल हैं.

हाजीपुर. वैशाली जिले में छठ पूजा के दौरान नदी, पोखर और तालाबों में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक महिला भी शामिल हैं. जुड़ावनपुर थाने के रामपुर करारी गांव में छठ पूजा के दौरान 26 वर्षीय इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र छोटू कुमार गंगा नदी में डूब गया. वह अपने परिवार के साथ घाट पर था और पूजा के बाद नदी में नहा रहा था. स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया. एसडीआरएफ टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की खोजबीन के बाद शव को बरामद किया. छोटू कुमार पटना में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. राघोपुर प्रखंड के रूस्तमपुर घाट और जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर करारी गांव में 16 वर्षीय पंकज कुमार भी छठ पूजा के दौरान गंगा नदी में स्नान करते समय डूब गया. वह मोहनपुर निवासी राज कुमार राय का इकलौता पुत्र था. पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के 15 वर्षीय किशोर सुबोध कुमार छठ पूजा के दौरान घाट बनाने के क्रम में पटना जिले के रुपस टावर के पास पानी में डूब गया. घटना सोमवार की दोपहर हुई. स्थानीय लोगों और मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर राय की मदद से किशोर को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, महुआ थाना क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी गांव में 18 वर्षीय सौरभ कुमार नदी में स्नान के दौरान डूब गया. वह चांदसराय गांव निवासी मनोज साह का पुत्र था. छठ पूजा के दौरान नदी में स्नान के लिए गया युवक अचानक गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोग और गोताखोरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. महुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुटी रही, लेकिन देर तक उसका पता नहीं चला. महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वाया नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. मृतक अंकित कुमार महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत निवासी संतोष कुमार सिंह के 17 वर्षीय पुत्र था. वहीं, बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर घाट किनारे बीते सोमवार की शाम अर्ध्य देने के दौरान 18 वर्षीय सुबोध कुमार राय नदी में डूब गया. वह वार्ड 4 चेचर गांव निवासी चंद्रशेखर राय का पुत्र था और अपने परिवार के साथ घाट पर छठ पूजा कर रहा था. कई तैराकों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चला गया. एसडीआरएफ टीम ने मंगलवार सुबह शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. उधर, भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र की मियां बैड़ो पंचायत के हांसी केवल में तालाब में स्नान करते समय 17 वर्षीय विशाल कुमार डूब गया. वह हांसी केवल गांव निवासी रामानंद साह का नाती और मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के बरखुरवार गांव निवासी अरविंद साह का पुत्र था. तालाब पर घाट बनाने के बाद स्नान के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया और मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. विशाल अपने ननिहाल में पढ़ाई कर रहा था और तीन भाई-बहनों में इकलौता पुत्र था. महनार में छठ पूजा के दौरान पूरब पटेल नगर में पानी भरे गड्ढे में एक 43 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका रीना देवी, जदयू नेता शिव शंकर पटेल की भाभी और पवन पटेल की पत्नी थीं. वह छठ व्रत रखी हुई थीं और सोमवार की शाम फूल-पत्ता जल में अर्पित करने घर के पास गई थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गयीं. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और मंगलवार की सुबह शव घर के पीछे बने गड्ढे से मिला. थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद पूरे मुहल्ले में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel