9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुकंपा के आधार पर 47 आश्रितों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

विद्यालय लिपिक के पद पर 40 तथा परिचारी के पद पर सात अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया

हाजीपुर. जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर तृतीय चरण में नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला सभागार में डीएम ने 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. इनमें विद्यालय लिपिक के पद पर 40 तथा परिचारी के पद पर सात अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया, जिन्हें जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित हुए. तृतीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत अनुकम्पा समिति की बैठक बीते वर्ष दिसंबर में हुई थी, जिसमें पात्र अभ्यर्थियों के आवेदनों पर विचार किया गया. इसके उपरांत जनवरी में विद्यालय लिपिक के 40 पदों तथा विद्यालय परिचारी के 7 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई. इसी क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर डीएम वर्षा सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. जिला पदाधिकारी ने नियुक्ति पत्र देने के बाद कहा की सभी नवनियुक्त कर्मी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करे. अनुकम्पा के आधार पर दी जाने वाली नियुक्ति का उद्देश्य दिवंगत कर्मियों के परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक संबल प्रदान करना है, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें. अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी, समयबद्ध एवं नियमानुसार संपन्न कराया गया है, ताकि वास्तविक रूप से पात्र परिवारों को समय पर लाभ मिल सके. इस पहल से शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के साथ-साथ दिवंगत कर्मियों के आश्रित परिवारों को स्थायित्व एवं सम्मानजनक आजीविका का अवसर प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel