26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रालोमो की मुजफ्फरपुर रैली की तैयारियों पर की चर्चा

बैठक में जिला प्रभारी सुभाष चंद्रवंशी एवं शक्ति चंद्रवंशी शामिल हुए, इन्होंने बताया कि आठ जून को मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में महारैली आहूत की गयी है

हाजीपुर. राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई के तत्वाधान में गुरुवार के दिन एक बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष लालदेव राम ने किया एवं संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार ने किया.बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार के संबंध में था. बैठक में जिला प्रभारी सुभाष चंद्रवंशी एवं शक्ति चंद्रवंशी शामिल हुए. इन्होंने बताया कि आठ जून को मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में महारैली आहूत की गई है. इसी की तैयारी को लेकर बैठक की गई. बैठक में प्रदेश उपाध्याय कमल प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला एवं प्रखंड के सभी पंचायत से कार्यकर्ताओं की हजारों की संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है. जिला के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह, नागेश्वर राय, राजकुमार सिंह, प्रदेश महासचिव महताब खान, प्रदेश सचिव उमेश कुशवाहा, गनौर सिंह (मुखिया ), आलोक कुशवाहा, ई. मनोज कुशवाहा एवं प्रखंड अध्यक्ष अकिलदेव सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश कुशवाहा, मुरलीधर सिंह, शिवजी पटेल, गुडडू सिंह, अजय कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अनिल भक्त, नथूनी सिंह, प्रो. लाला सिंह, रंधीर सिंह, प्रमोद कुशवाहा , राम जी राय, आशुतोष कुमार लडडू एवं जिला के सैकडौ़ कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel