28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

देसी पिस्टल व चार कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

हाजीपुर.

सदर थाना पुलिस ने पानापुर लंगा गांव के एक बथान से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से एक देसी

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर.

सदर थाना पुलिस ने पानापुर लंगा गांव के एक बथान से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पानापुर लंगा गांव स्थित स्कूल के पास एक बथान में दो युवक हथियार के साथ मौजूद हैं. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान पानापुर लंगा गांव निवासी बैद्यनाथ सिंह के पुत्र रणविजय कुमार सिंह और जागेश्वर सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने तलाशी के दौरान गोलू कुमार की जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद बथान की तलाशी लेने पर बिछावन के नीचे से एक देसी लोडेड पिस्टल मिला, जिसे अनलोड करने पर उसमें से दो और जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान गोलू कुमार ने पुलिस को बताया कि पिस्टल रणविजय कुमार सिंह का है और उसी ने बथान में छिपाकर रखा था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि पुलिस ने पानापुर लंगा गांव से एक देसी पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel