गोरौल . गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के अमरनाथ राम के छह वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का घर तालाब के किनारे है. बुधवार को वह तालाब किनारे भिंडा पर खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया. इसकी सूचना पर वहां जुटे आसपास के लोगों ने बच्चे को पानी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक की मां पहले ही गुजर चुकी है, और उसकी देखभाल दादी एवं पिता कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, आर्यन के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी, लेकिन वे घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. समाजसेवी प्रमोद दास ने बताया कि इससे पहले भी इसी तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम भी कराया गया था, लेकिन आज तक सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला. इस संबंध में सीओ अंशु कुमार ने बताया कि परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुसार लाभ दिया जायेगा. वहीं, थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है