महुआ. महुआ में हथियार बंद अपराधियों ने थाना क्षेत्र के जिरवाड़ा चौक के खानपट्टी स्थित एक किराना दुकान में लूट का असफल प्रयास किया. लेकिन आसपास के लोगों के पहुंचने पर अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम महुआ थाना क्षेत्र के जिरवाड़ा चौक के करीब खानपट्टी स्थित किराना दुकानदार सुरेश साह दुकान पर बैठे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उनके दुकान पर आए और पहले सिगरेट मांगा, इसके बाद बदमाश हथियार निकाल कर दुकानदार से पैसे लुटने की कोशिश करने लगे, इस दौरान आसपास के लोग ने जब देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया. लोगों को अपनी ओर आते देख अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार हो वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना लोगों ने महुआ थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार , महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

