हाजीपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव स्थित एक घर से पुलिस ने तीन हथियार के साथ बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया है. एसटीएफ की विशेष टीम एवं जुड़ावनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यहां से दो रायफल, एक देशी कट्टा और नो कारतूस और गोली का दो खोखा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया बदमाश देवेंद्र राय जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी प्रदीप राय का पुत्र है. आपसी वर्चस्व एवं जमीन कब्जा करने में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार और कारतूस जुटाया गया था. इस संबंध में सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को बताया कि एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी देवेंद्र राय आपसी वर्चस्व एवं जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से हथियार इकट्ठा किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसटीएफ की विशेष टीम ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद डीआईयू टीम एवं जुड़ावनपुर थाने की पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवेंद्र राय के घर पर पहुंच कर सघन छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देवेंद्र राय के घर के एक कमरे में एक बक्सा के पीछे और साइड में छिपाकर रखा गया दो 315 बोर का रायफल, एक देशी कट्टा और नौ कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया. बरामद हथियार तथा कारतूस का कागजात की मांग की गई तो देवेंद्र राय के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. जिसके बाद बरामद हथियार व गोली को जब्त कर देवेंद्र राय को गिरफ्तार कर जुड़ावनपुर थाना लाया गया. यहां पकड़े गये आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये बदमाश से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. हथियार कहा से और कितना में खरीद कर लाया गया और हथियार जुटाने का उद्देश्य क्या था. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

