महनार . होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को महनार अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ नीरज कुमार ने की. बैठक में एसडीपीओ प्रीतिश कुमार सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने, खाद्य पदार्थों में मिलावट और अन्य कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. बैठक में एसडीओ ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर होली के दौरान किसी भी क्षेत्र में कोई अफवाह फैलती है या सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका होती है, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सबिता कुमारी, अरविंद कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू भाई, मणिंद्रनाथ सिंह, मनोज मेहता, अविनाश कुमार राय, ध्रुव कुमार सिंह, मोहन मिश्र, विवेक कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह, राकेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, आनंद जायसवाल, ईश्वरचंद सिन्हा, जितेंद्र कुमार सिंह, मो. आसिफ, रवि कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह समेत महनार, देसरी, सहदेई और चांदपुरा के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है