हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मार्ग पर महुआ थाना क्षेत्र के रानीपोखर चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से घायल एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका लक्ष्मीनिया देवी रानीपोखर कर्णपुरा गांव निवासी भूलन मांझी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी बतायी गयी है. वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका पीडीएस दुकान से राशन लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान बोलेरो चालक महिला को ठोकर मार कर फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. परिजन उसे वापस घर लेकर चले गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह महुआ थाना क्षेत्र के रानीपाेखर कर्णपुरा गांव निवासी लक्ष्मीनिया देवी अपनी बहू एवं गांव की महिलाओं के साथ पीडीएस दुकान पर राशन लेने गयी थी. राशन लेकर लौटने के दौरान रानीपाेखर चौक के पास हाजीपुर की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को ठोकर मार दी. हादसे के बाद बोलेरो का चालक गाड़ी समेत वहां से भाग निकला. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर में भर्ती कराया. मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वृद्धा की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले गये थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि रानीपोखर में सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है