हाजीपुर. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. 6 अप्रैल रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा. मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती स्थल पर समय पर पहुंचने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड में अपनी ड्यूटी करेंगे. कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया. डीएम-एसपी ने कहा कि रामनवमी के दिन डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. किसी भी स्थान पर डीजे बजता पाये जाने पर उसे तुरंत जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के दौरान बिजली के तारों से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विद्युत विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. पुलिस को शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया. बताया गया कि रामनवमी को लेकर जिले में ऐहतियात के तौर पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सभी एसडीओ-एसडीपीओ को रामनवमी जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने और आवश्यकतानुसार संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया गया. सभी एसडीओ-एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है