बिदुपुर.
प्रखंड के चकौसन बाजार स्थित मां सिद्धेश्वरी दुर्गा पूजा समिति सेवा मंदिर निर्माण समिति के मुख्य गेट पर कुछ लोगों ने ताला जड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय वीर बहादुर राय, सरपंच धर्मेंद्र चौरसिया, पूर्व सरपंच अमरेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बिदुपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पूजा समिति की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं, उन पर पूजा पंडाल के सामने जमीन पर अवैध पक्का निर्माण भी करा रहे हैं. आवेदन में बताया गया कि दुर्गा पूजा पंडाल के लिए जमीन रजिस्ट्री करायी गई थी और उसका नियमित रसीद भी कटता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए, कब्जा हटाया जाए और पूजा स्थल को मुक्त कराया जाए, ताकि परंपरा अनुसार दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

