13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लेना होगा लाइसेंस

सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को विभिन्न थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में पूजा समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. निर्देश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. इस बार भी मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है.

पातेपुर. हरलोचनपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधी समेत पुलिस पदाधिकारी व आम लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी हाल में डीजे आदि के प्रयोग प्रतिबंधित रहेंगे. पूजा स्थल के पास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध पूजा समिति के द्वारा किया जाना है. किसी प्रकार का अफवाह फैलाने या हुड़दंग मचाने वालाें को पुलिस चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करेगी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करेंगे. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी भी प्रकार के भ्रामक मैसेज या अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मूर्ति विसर्जन के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी पूजा समिति के सदस्य अपना आधार कार्ड लेकर पूजा एवं जुलूस का लाइसेंस प्राप्त कर लें. पूजा के दौरान किसी प्रकार के उपद्रव करने वालों के लिए पुलिस की विशेष टीम गश्ती में तैनात रहेगी. बैठक में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह टेकनारी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार, डढ़ुआ मुखिया उत्तम कुमार चौधरी, चांदपुर फतह के मुखिया रामप्रवेश राय, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी ठाकुर, सुंदेश्वर पासवान, मनीष कुमार, करण कुमार, राजकुमार राम, अजय कुमार, प्रेम कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

राजापाकर.

राजापाकर थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में गौरव कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा छात्र-छात्राओं की पूजा है. सभी शिक्षित वर्ग से आते हैं. इसलिए इसे सभी आपसी भाईचारा प्रेमपूर्वक एवं शांतिपूर्ण के साथ मनाएं. उन्होंने 5 फरवरी को अनिवार्य रूप से सभी पूजा करने वाले व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि वे मूर्ति का विसर्जन अवश्य कर दे. इस दौरान मुकेश पटेल, अर्जुन सिंह त्यागी, सुबोध पटेल, संजय पासवान, उपेंद्र राय आदि मौजूद थे.

लाउडस्पीकर माइक बजाने के लिए भी लाइसेंस जरूरी

लालगज नगर. सरस्तवी पूजा को लेकर मंगलवार को लालगंज और करताहां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शांतिपूर्ण पूजा करने और मूर्ति का विसर्जन करने का निर्णय लिया गया. लालगंज थाना परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता लालगंज सीओ स्मृति साहनी और थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. संचालन करते हुए एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने कहा कि पहले से कुल 20 पूजा समितियों की सूची है. सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करना होगा. हर हाल में पांच फरवरी को सभी जगहों की मूर्ति का विसर्जन भी करना होगा. किसी भी पूजा पंडाल में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. लाउडस्पीकर माइक बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना अनिवार्य है. अश्लील गाना बजाने और अशांति फैलाने वाले, नशा आदि का सेवन करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नवल किशोर सिंह, मुखिया राम प्रवेश सहनी, चंचल यादव, अनिल राय, उमेश सिंह, नन्हे खान, मृत्युंजय कुमार, सुजीत प्रताप यादव, ललन सिंह, मुन्ना यादव, माधव सिंह, जितेंद्र यादव, अजय ठाकुर, मोहम्मद शमशाद, मनोज कुमार राय, मनीष कुमार सिंह आदि शामिल थे. करताहां थाना पर भी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिती की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुरंजन कुमार सिंह ने किया. वहीं करताहां थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

डीजे बजाने पर रहेगी रोक

महुआ. महुआ थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गयी. साथ ही पूजा के दौरान प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सीओ वर्षा रानी की उपस्थिति में हुई बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel