हाजीपुर. लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान के माध्यम से, बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई करके रेलवे को राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है. इस अभियान के तहत, रेलवे ने विशेष ट्रेनों और टीमों का उपयोग करके बिना टिकट या अनियमित टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूला गया. इससे रेल राजस्व में काफी सुधार हुआ है. सोनपुर मंडल द्वारा मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे लाल गाड़ी अभियान के अंतर्गत 02, 07 मई , 09 मई, 14 मई एवं 20 मई को टिकट जांच के माध्यम से अब तक कुल 01 हजार 348 मामलों में विभिन्न प्रकार के टिकटिंग अनियमितताओं की जांच कर 5 लाख 88 हजार 885 रुपये का रेल राजस्व यात्रियों से जुर्माना स्वरूप अर्जित किया गया है. सोनपुर मंडल द्वारा अब इसे प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे जांच कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके एवं बिना टिकट यात्रा पर रोक लगायी जा सके. मंगलवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल खंड में विशेष अभियान के तहत 245 मामलों में जांच कर 01 लाख 33 हजार 90 रुपये की जुर्माना वसूला गया. मालूम हो कि एक विशेष प्रकार रेल कोच गाड़ी है. इसमें दो सामान्य श्रेणी के दो रेल कोच होते है, जिनमें एक कोच की 100 सीटों की क्षमता होती है. लाल गाड़ी के अंदर पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था भी होती है, जिसे रेलवे द्वारा विशेष चेकिंग अभियानों के लिए प्रयोग में लाया जाता है. इसके माध्यम से ट्रेनों, स्टेशनों, हाल्टों एवं अन्य संबंधित स्थानों पर टिकट जांच की जाती है. जहां पर मेल एक्सप्रेस, शताब्दी अन्य ट्रेनें नहीं रुकती है, वहां भी इस लाल गाड़ी के माध्यम से जाकर जांच, निरीक्षण किया जाता है. इस अभियान में टीटीई, वाणिज्य निरीक्षक, आरपीएफ सहित संबंधित अधिकारी मिलकर संयुक्त रूप से टिकट जांच की कार्रवाई करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है