महुआ. महुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 494 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में फरार चल रहे 494 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा. वैसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी कोर्ट में सूची उपलब्ध कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

