18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Make Coconut Rice: फेस्टिवल के सीजन पर घर पर बनाएं खुशबूदार और स्वादिष्ट कोकोनट राइस, नोट करें रेसिपी

How To Make Coconut Rice: फेस्टिवल के सीजन पर इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं खुशबूदार और स्वादिष्ट कोकोनट राइस. स्वाद ऐसा कि हर किसी को आएगा बेहद पसंद. जानिए कोकोनट राइस बनाने की आसान रेसिपी.

How To Make Coconut Rice: भारत में ज्यादातर घरों में दोपहर का खाना चावल ही होता है. लेकिन कई बार आप एक जैसा चावल खाकर आप और घर वाले सभी बोर हो जाते हैं. खासकर जब कोई त्योहार का मौका हो तो. ऐसे में आप पुलाव, तेहरी, फ्राइड राइस आदि बनाते हैं. अगर आप इन चीजों के अलावा कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो एक बार फेस्टिवल सीजन में कोकोनट राइस जरूर बनाएं. यह डिश दक्षिण भारतीय फ्लेवर से भरपूर और बहुत स्वादिष्ट होती है. इसे आप बहुत ही कम समय में बना सकते हैं. अगर आप घर वालों को यह डिश बनाकर खिलाते हैं तो वे मांग-मांग कर खाएंगे. आइए अब आपको इसे बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं.

कोकोनट राइस बनाने की सामग्री

  • घी – 1 बड़ा चम्मच
  • काजू – 1 मुट्ठी
  • जीरा – 1 चम्मच
  • राई – 1 चम्मच
  • चना दाल – 1 चम्मच
  • उड़द दाल – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च – 2
  • करी पत्ते – 10-12
  • कटी हुई हरी मिर्च – 2
  • अदरक – कटा हुआ
  • कसा हुआ नारियल – 1/2 कप
  • पका हुआ चावल – 1 कप

इसे भी पढ़ें: Paneer Toofani Recipe: नए साल का मजा होगा दोगुना, घर पर झटपट बना लें लाजवाब पनीर तूफानी

कोकोनट राइस बनाने की विधि

  • कोकोनट राइस बनाने के लिए पहले एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी गर्म कर लें.
  • इसमें मुट्ठी भर काजू डाल कर इसके भूरा होने तक भूनें और फिर एक प्लेट में निकाल लें.
  • अब आप उसी पैन में 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच राई (सरसों के बीज), 1 चम्मच चना दाल, 1 चम्मच उड़द दाल और 2 लाल मिर्च डाल दें.
  • फिर इन सारी चीजों को अच्छे से भून लें.
  • अब आप इसमें 10-12 करी पत्ते और 2 कटी हरी मिर्च डाल दें.
  • इसमें स्वादानुसार कटा हुआ अदरक भी डाल सकते हैं.
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह भून कर इसमें 1/2 कप कसा हुआ नारियल और स्वादानुसार थोड़ा नमक भी डाल दें.
  • इसे अच्छे से मिला कर 1 कप पके हुए चावल डाल कर अच्छे से मिला लें.
  • अंत में आप ऊपर से काजू डालें और आपकी कोकोनट राइस तैयार हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Paneer Posto Recipe: कुछ अलग और स्वादिष्ट खाने का कर रहा है दिल, तो ट्राई करें पनीर पोस्तो

इसे भी पढ़ें: Satrangi Biryani Recipe: सतरंगी बिरयानी से डिनर होगा शानदार, नोट करें इसकी सिंपल रेसिपी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel