13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 लोगों को नशे की हालत में पकड़ा

जिले में शराब की खरीद बिक्री पर नकेल कसने के लिए शनिवार को महुआ थाना क्षेत्र के देसरी रोड में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर शंभू कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दल बल के साथ शनिवार की रात थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय मिर्जानगर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया.

महुआ. जिले में शराब की खरीद बिक्री पर नकेल कसने के लिए शनिवार को महुआ थाना क्षेत्र के देसरी रोड में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर शंभू कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दल बल के साथ शनिवार की रात थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय मिर्जानगर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर कई बाइक चालकों तथा अन्य लोगों की ब्रेथलाइजर मशीन से जांच किया. जांच के दौरान पुलिस ने 11 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजीपुर उत्पाद ले गयी. पुलिस द्वारा किये गये सघन जांच अभियान से शराबी तथा कारोबारियों में घंटों हड़कंप मचा रहा. वही कई लोग पुलिस की जांच पड़ताल को देखते हुए रास्ते बदलकर अपने गंतव्य को रवाना हो गये. बाइक की डिक्की से अंग्रेजी शराब बरामद वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के मंसुरपुर चौक स्थित आरा मिल के समीप से पुलिस ने बाइक सहित 1.98 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गश्ती गाड़ी को देख एक युवक अपना बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने कुछ दूर तक पीछा किया, आरोपी बाजार के भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक की तलाशी लिया तो बाइक की डिक्की से ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की के 11 टेट्रा पैक जिसकी कुल मात्रा 1.98 लीटर बरामद किया. पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर थाना लाया. मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन मामले में फरार आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel