Nitin Nabin Grand Welcome in BJP Headquarter: बिहार के पटना जिले से बांकीपुर विधानसभा के विधायक और बिहार सरकार में सड़क निर्माण एवं नगर विकास विभाग के मंत्री नितिन नबीन के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सोमवार को उनका दिल्ली के भाजपा कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ. मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके स्वागत में खड़े दिखे.
अमित शाह और जेपी नड्डा ने किया स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत किया. नितिन नबीन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्याम प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
जेपी नड्डा ने कुर्सी पर बैठाया
बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पदभार संभाला. जेपी नड्डा ने उन्ही कुर्सी पर बैठाया और कई अन्य दिग्गज भाजपा नेता मौजूद रहे.
रविशंकर प्रसाद ने दी बधाई
नितिन नवीन के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने पर, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नितिन नवीन को बधाई. वह एक विनम्र और समर्पित कार्यकर्ता हैं. वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपने काम से आज जो मुकाम हासिल किया है, उसी वजह से पार्टी ने इस समर्पित कार्यकर्ता को सम्मानित किया है, और ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही हो सकता है.”
Also read: नितिन नबीन को एक और बड़ी जिम्मेदारी! डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बिहार के नेताओं ने दी बधाई
नित्यानंद राय ने क्या कहा ?
नितिन नवीन के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने पर, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “उन्हें संगठन और सरकार दोनों का अनुभव है, और वह बहुत ही सरल व्यक्ति हैं, लेकिन वह अविश्वसनीय रूप से मेहनती भी हैं.”

