Bihar Cabinet Expansion: बिहार सरकार के आखिरी कैबिनेट विस्तार कराने के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ठीक शाम 4 बजे शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले बीजेपी विधायक संजय सरावगी को मंत्री पद का शपथ दिलाया. इसके बाद उन्होंने सुनिल कुमार को मंत्री पद का शपथ दिलाया. सुनिल कुमार के बाद राज्यपाल ने दरभंगा के जाले विधानसभा के विधायक जीवेश मिश्रा को मंत्री पद का शपथ दिलाया. जीवेश मिश्रा हमेशा से अपने बयानबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. जीवेश ने मैथिली भाषा में शपथ लिया. जीवेश मिश्रा के बाद बीजेपी विधायक राजू सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजू सिंह मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज से विधायक हैं और राजपूत जाती से आते हैं. राजू सिंह के बाद पांचवे नंबर पर सीतामढ़ी के रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने दिलीप जायसवाल के जगह पर मंत्री बनाया गया है. मोतीलाल प्रसाद तेली समाज से आते हैं और यह बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है. मोतीलाल प्रसाद के बाद कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली. मंटू कुर्मी जाति से आते हैं पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाकर कुर्मी वोटरों को साधने की कोशिश की है. मंटू 2020 में जेडीयू से बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया है. मंटू के बाद राज्यपाल ने विजय कुमार मंडल को मंत्री पद का शपथ दिलाया. इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट का आखिरी विस्तार भी संपन्न हो गया.
संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने मैथिली में ली शपथ
बीजेपी के जिन 7 विधायकों ने आज मंत्री का पद का शपथ लिया है. उनमें संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने मैथिली भाषा में शपथ लिया. इसके अलावा पांच विधायकों ने हिंदी में शपथ लिया. इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने नए मंत्रियों को दी बधाई
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सब साथ बने हुए हैं और सभी मंत्रियों को बधाई है. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
मंत्रियों की संखया पहुंची 36
बता दें कि 7 विधायकों के मंत्री बनने के बाद अब बिहार कैबिनेट में सभी मंत्री पद भर गए. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें है. इसके मुताबिक मुख्यमंत्री समेत कुल 36 विधायक मंत्री बन सकते हैं.
मंत्री बनते ही संजय सरावगी ने किया बड़ा ऐलान
बिहार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी के संजय सरावगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारा लक्ष्य 225 से ज्यादा सीटें हासिल करना है और सीएम के नेतृत्व में हम इसे हासिल करेंगे.

