गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 28 में उस समय सनसनी फैल गई जो बीते 30 तारीख की रात एक लापता युवक का शव गांव के पास चंवर में मिला. मृतक की पहचान हजियापुर वार्ड 28 के निवासी देवनाथ यादव के पुत्र दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. दुर्गेश 30 तारीख से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी थी, लेकिन तीन दिन बाद उसका शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि दुर्गेश की गला रेतकर हत्या की गयी है. शव मिलने की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य बरामद किये गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गेश घर से बाहर निकला था, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया. रात में ग्रामीणों ने चंवर में शव देखा, तो घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष पीके प्रभाकर ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

