10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का अपहरण कर तीन लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

गोपालगंज. जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. थावे बाजार जाने के दौरान बाइक सवार युवक का अपहरण कर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी.

गोपालगंज. जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. थावे बाजार जाने के दौरान बाइक सवार युवक का अपहरण कर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. फिरौती की रकम नहीं देने पर अपहर्ताओं ने फोन पर युवक को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मामला नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा बैरम गांव का है. गांव के निवासी जलील मंसूरी के पुत्र गोलू अली 16 अक्टूबर को अपने बाइक से थावे बाजार सामान खरीदने गये थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को परिजनों के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तीन लाख रुपये दो, नहीं तो तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जायेगी. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों ने नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और महज 48 घंटे के भीतर अपहरण कांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के ऐकडेंगा बाजार निवासी मोहम्मद मुन्ना के पुत्र सोहेल सुलेमानी, उचकागांव थाना क्षेत्र के जगदीश बरारी निवासी मंजूर आलम के पुत्र कैश आलम और नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा बैरम गांव निवासी खालिद हुसैन के पुत्र रेहान खालिद के रूप में की गयी है. वहीं पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अपहृत युवक की बरामदगी और घटना में अन्य शामिल लोगों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel