14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीपुर के लाढ़पुर में विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, प्राथमिकी

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक नैतिक कुमार ने इस संबंध में श्रीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, कटेया थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी कथित एजेंट आनंद कुमार ने नैतिक से संपर्क किया और विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये की मांग की. रोजगार के लालच में आकर नैतिक ने राशि दे दी. इसके बाद आनंद कुमार ने युवक को एक वीजा सौंपा, जो जांच में फर्जी निकला. जब नैतिक ने पैसे वापस मांगे, तो एजेंट ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि धमकी भी दी कि यदि मामला आगे बढ़ाया गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस पर युवक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel