गोपालगंज. आपकी एक छोटी-सी चूक लोगों की जिंदगी को निगल रही है. बगैर हेलमेट के घर से बाइक लेकर निकलने वाले लोगों को जागरूक करते हुए उनको हेलमेट दिया गया. सोशल वर्कर शाहिद इमाम उर्फ हेलमेट मैन सद्दाम हुसैन व राजीव गुप्ता साथ शहर के विभिन्न सड़कों पर अभियान चलाकर बगैर हेलमेट के चलने वाले लोगों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है. आपका इंतजार आपके लोग कर रहे. आपकी थोड़ी-सी चूक से जान जा सकती है. साथ में सुरक्षित ड्राइविंग करने को लेकर सलाह दी गयी. वहीं लोगों को यातायात नियमों का पालन अवश्य करने का संकल्प दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

