गोपालगंज.
किसानों को अनुदानित दर पर दलहन और मोटे अनाज के बीज मिलेंगे. फिलहाल मूंग, उड़द और तिल का बीज के वितरण की शुरुआत होने वाली है. अनुदानित दर पर बीज पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पूर्व से आवेदन किये किसानों को सोमवार से 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज मिलना शुरू हो जायेगा. वहीं नया आवेदन के लिए भी पोर्टल खुला है, जहां पांच मार्च तक किसान आवेदन कर सकते हैं.किसान बिहार राज्य बीज निगम के वेबसाइट www.brbn.bihar.gov.in या कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए किसान पंजीकरण जरूरी है. जिन किसानों को पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है, वे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. उसके लिए भी पोर्टल खुला हुआ है.अब अंगूठा लगाने पर मिलेगा बीजअब अनुदानित दर पर बीज पाने के लिए उन किसान को आना होगा, जिसके नाम से आवेदन हैं. क्योंकि विभाग ने बीत वितरण के लिए नयी व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके तहत किसानों को बीज लेने के लिए थंब इंप्रेशन देना होगा. पहले केवल ओटीपी देने पर बीज मिल जाता था. लेकिन अब व्यवस्था बदल दी गयी है. नयी व्यवस्था के तहत मंगलवार को सभी प्रखंडों में बीज वितरण किया गया. लेकिन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण वितरण का काम रोक दिया गया. अब सोमवार से वितरण शुरू होगा.
एक किसान को आठ से 16 किलो तक मिलेगा बीजयोजना के तहत एक किसान कम से कम आठ किलो तथा अधिक से अधिक 16 किलो बीज मिलेगा. एक एकड़ में बोआई के लिए आठ किलो तथा दो एकड़ में बोआई के लिए 16 किलो बीज अनुदानित दर पर मिलेगा.लक्ष्य से काफी कम आये हैं आवेदनबीज वितरण के लिए जो लक्ष्य जिले काे मिला है, उससे काफी कम ओवदन हैं. मूंग के बीज के लिए जिले के 5387 किसानों ने 449 क्विंटल बीज के लिए आवेदन किया है, लेकिन 905 क्विंटल वितरण का लक्ष्य है. वहीं उड़द के बीज के लिये 156 क्विंटल का लक्ष्य है, जबकि इसके लिए जिले के 597 किसानों ने 60 क्विंटल बीज के लिए आवेदन किया है. सबसे कम आवेदन तिल के बीज के लिये आये हैं. इसका लक्ष्य 20 क्विंटल है, लेकिन अभी तक महज तीन किसानों ने छह क्विंटल छह किलो बीज के लिए आवेदन किया है.
इस रेट पर किसानों को मिलेगा बीजबीज सामान्य रेट अनुदानित दरमूंग 149 रुपये / किलो 30 रुपये प्रति / किलोउड़द 175 रुपये / किलो 35 रुपये प्रति / किलोमूंग 240 रुपये / किलो 48 रुपये प्रति / किलो—————-
क्या कहते हैं अधिकारीअनुदानित दर पर बीज वितरण के लिए पोर्टल अभी खुला है, जहां किसान आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसानों को उनके ही प्रखंड में आयोजित कैंप में अनुदानित दर पर बीज मिलेगा.ललन कुमार सुमनजिला कृषि पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है