गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से आंबेडकर भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में डीएम एसपी समेत आइसीडीएस की डीपीओ सीमा कुमारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीइओ योगेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंद्रमौली, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोरंजन कुमार आदि अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन के रनिंग ट्रैक में पुरुषों के लिए सीधा रास्ता है, लेकिन महिलाओं के लिए चुनौतीपूर्ण है, जिसमें एक महिला इस ट्रैक में एक साथ एक गृहिणी, एक मां के रूप में परिवार के साथ बच्चों की परवरिश करते हुए अपने अन्य कर्तव्यों पर हर कठिनाई को पार कर आगे बढ़ने की प्रेरणा है. बिहार सरकार महिलाओं और छात्राओं के लिए सदैव तत्पर है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में साइकिल, पोशाक, छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं अन्य मौलिक सुविधाएं प्रदान कर महिला सशक्तीकरण को बल प्रदान कर रही है. पंचायती राज में बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. सभी उपस्थित पुरुषों को महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान तथा उनके अधिकारों की रक्षा की शपथ दिलायी गयी. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किया गया. डीएम ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार सामान्य तथा सशक्तिकरण के लिए हस्ताक्षर अभियान कभी शुभारंभ किया गया. सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली गयी. विभिन्न जागरूकता, प्रोत्साहन के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने जैसा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. डीएम ने मंच का संचालन कर रही कुमारी प्रतिभा वर्मा की सराहना की. वहीं एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है