गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में कर्णपुरा गांव के निवासी धनंजय पांडे और पारस मिश्रा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक अपने कार्य से कहीं जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पिकअप चालक की पहचान और वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है. घटना के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

