पंचदेवरी. मतदाता पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. कोई वैध मतदाता छूट न जाये, इसके लिए गंभीरता से सत्यापन किया जा रहा है. मतदाताओं से संबंधित कागजात लेकर अपलोड भी किये जा रहे हैं. इस दौरान कई तरह की समस्याएं भी आ रही हैं. रविवार को पंचदेवरी प्रखंड के गहनी गांव में बीएलओ मैनेजर राम, संजय पांडेय व विकास मित्र प्रेम कुमार राम मतदाताओं से कागजात की मांग करते हुए दिखे. इसी दौरान मतदाता मीरा देवी, ललिता देवी समेत कई महिला मतदाताओं से भी कागजातों की मांग की गयी. बीएलओ ने बताया कि यदि आपके माता व पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में है, तो उसकी एक प्रति चाहिए. साथ ही जन्मतिथि व संबंध सत्यापित करने वाला कोई एक प्रमाण पत्र भी चाहिए. बीएलओ व उनके सहायक चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में महिला मतदाताओं को बता रहे थे. इसी बीच एक महिला ने कहा- बीएलओ साहब, हबड़ाईं मत. दु-तीन दिन में नइहर से कागज मंगा के जमा क देब. सारा सर्टिफिकेट नइहरे में बा. बीएलओ ने महिला से कहा कि शीघ्र ही कागजात मंगा कर जमा कीजिए. कागजात जमा करने के बाद ही आप वैध मतदाता बन पाइएगा. बीएलओ ने बताया कि कागजात जमा कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्यादातर समस्या महिलाओं के साथ उत्पन्न हो रही हैं. मायके से कागज मंगवाने के चक्कर में कई दिन बर्बाद हो जा रहे हैं. कुछ मतदाता ऐसे भी मिल रहे हैं, जो मैट्रिक पास नहीं हैं, उनकी जन्मतिथि के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

