गोपालगंज. कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती करायी गयी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कुचायकोट सीएचसी लेकर पहुंचे थे, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन अस्पताल परिसर में विलाप करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुचायकोट अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण महिला की जान चली गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल नवजात बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

