गोपालगंज. बरौली पीएचसी में प्रसव के दौरान एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी, हालांकि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. मृत महिला बरौली थाना क्षेत्र के बघेची राम गांव निवासी नगेंद्र बिन की पत्नी उर्मिला देवी बतायी गयी हैं. उर्मिला देवी को प्रसव के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया था. प्रसव के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज शुरू किया गया. हालांकि इलाज के दौरान महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उधर, महिला की मौत की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल परिसर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गयी. पुलिस का कहना है कि यदि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया जाता है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल परिजन शव को लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

