बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के गम्हारी गांव की एक महिला को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर बेघर कर दिया गया. घटना को लेकर ममता कुमारी ने महम्मदपुर थाने के करसघाट गांव के अपने पति, सास, ननद सहित चार लोगों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी. शादी के बाद से दहेज में तीन लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इस बीच उसे पता चला कि पति ने दिल्ली में दूसरी शादी कर ली है. इसका विरोध करने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

