गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव में सोमवार को झोंपड़ी गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला सिधवलिया थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव के निवासी अर्जुन महतो की पत्नी चंदा कुमारी बतायी गयी है. परिजनों के अनुसार, चंदा कुमारी झोंपड़ी के अंदर घरेलू काम कर रही थीं, तभी कमजोर संरचना होने के कारण झोंपड़ी भरभराकर गिर पड़ी. मलबे के नीचे दबने से महिला को सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मलबा हटाया और घायल महिला को बाहर निकाला. हालत नाजुक देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. डाॅक्टर के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

