उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की 50 वर्षीया महिला की सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के चंवर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की शाम उसका शव सड़क किनारे खेत के पानी में मिला. मृतका की पहचान श्यामपुर निवासी स्व शिवकुमार सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में हुई है. घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमारी देवी शुक्रवार की सुबह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने भतीजे मनोज सिंह के साथ बाइक से मीरगंज पहुंची थीं. वहां मनोज ने उन्हें सीवान जिले के नवीगंज गांव जाने के लिए एक इ-रिक्शा पर बैठा दिया. राजकुमारी देवी को नवीगंज स्थित अरुण सिंह के घर अपनी बहन के पास पहुंचना था, जहां से शनिवार को अन्य रिश्तेदारों के साथ जयपुर के लिए ट्रेन पकड़कर शादी समारोह में शामिल होना था. लेकिन शुक्रवार की शाम तक जब वह अपनी बहन के घर नहीं पहुंची, तो स्वजनों को चिंता होने लगी. इसी बीच शुक्रवार की शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के चंवर में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेजा. जांच के दौरान पहचान होने पर पुलिस ने मृतका के स्वजनों को सूचना दी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतका की शादीशुदा बेटियां कुमकुम, सीमा और रीमा बिलख-बिलखकर रोने लगीं. स्वजनों का कहना है कि राजकुमारी देवी घर से गहने, कपड़े और रुपये लेकर निकली थीं, लेकिन उनका कोई सामान नहीं मिला है. इससे लूटपाट के बाद हत्या की आशंका मजबूत हो गयी है. शव की स्थिति और गहनों के गायब होने के आधार पर पुलिस भी प्रारंभिक तौर पर मान रही है कि महिला की हत्या लूट के इरादे से की गयी होगी. इस संबंध में मृतका के भतीजे मंकेश्वर सिंह के आवेदन पर बड़हरिया थाने में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच के साथ स्थानीय स्तर पर भी पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

