कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी गांव में पुराने विवाद को लेकर एक महिला के साथ गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला की पहचान महंथवा गांव निवासी नंदलाल राम की पत्नी पशुपति देवी के रूप में हुई है. थाना में दिये आवेदन में पशुपति देवी ने बताया कि वह पिछले करीब एक माह से अपनी बेटी मनोरमा देवी के घर बभनी गांव में रह रही है. इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर गांव के ही विक्रम गुप्ता, मोती गुप्ता, किरण देवी और दशरथ गुप्ता एकजुट होकर उनकी बेटी के दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि आरोपितों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

