बैकुंठपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व पंचायतों में पहुंचा. चुनाव आयोग की स्वीप गतिविधि के तहत इस वैन के माध्यम से इवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया. वैन हकाम, अजबीनगर, हरदिया, मंगलपुर सहित कई गांवों में गया, जहां मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. चौक-चौराहों, हाट-बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर भी मशीनों का प्रदर्शन कर लोगों को वोटिंग की पूरी प्रक्रिया समझायी गयी. अधिकारियों ने बताया कि मतदान करते समय मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी या पार्टी का बटन दबाने के बाद वीवीपैट मशीन में पर्ची देख सकेंगे. इस पर्ची में उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिह्न होगा, जिससे मतदान की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. सेक्टर पदाधिकारी ने मौके पर मशीन चलाकर दिखाया और लोगों के सवालों के जवाब दिये. ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इस प्रक्रिया को देखा और चुनाव में सही ढंग से वोट डालने का तरीका सीखा. कार्यक्रम में बीडीओ नंदकिशोर साह, एएलएमटी दिनेश प्रसाद, शंकर राय, बीएलओ भीष्म राय, देवेंद्र राय, तकनीकी सहायक सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

