सिधवलिया. प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव में बुचेया के पूर्व मुखिया विनोद मांझी दोबारा निर्वाचित हुए. स्थानीय राजद विधायक प्रेमशंकर यादव के आवास पर हुए इस चुनाव में, पर्यवेक्षक राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय की देखरेख में विनोद मांझी निर्विरोध निर्वाचित हुए. उन्हें पर्यवेक्षक पिंटू पांडेय द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. विनोद मांझी के निर्वाचन पर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि उनके निर्वाचन से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी. विनोद मांझी के राजद प्रखंड अध्यक्ष बनने पर जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, विधायक प्रेमशंकर यादव सहित दर्जनों नेताओं ने उन्हें बधाई दी. विनोद मांझी वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

