22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली कंपनी ने नहीं सुना, तो परेशान ग्रामीणों ने खेत से उखाड़कर खुद लगवा लिया खंभा

फुलवरिया. भीषण गर्मी और बिजली संकट से जूझ रहे फुलवरिया प्रखंड के सवनहा गांव के ग्रामीणों ने आखिरकार खुद पहल करते हुए टूटे हुए बिजली के पोल की जगह खेत से पोल उखड़वा कर लगवाया और विद्युत आपूर्ति बहाल करवायी.

फुलवरिया. भीषण गर्मी और बिजली संकट से जूझ रहे फुलवरिया प्रखंड के सवनहा गांव के ग्रामीणों ने आखिरकार खुद पहल करते हुए टूटे हुए बिजली के पोल की जगह खेत से पोल उखड़वा कर लगवाया और विद्युत आपूर्ति बहाल करवायी. यह कार्य पूरी तरह से ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च पर किया. जिससे अब गांव में बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू हो गयी है. पिछले सप्ताह आंधी-पानी में गांव के खेत में लगा एक बिजली का पोल टूटकर गिर गया था. जिससे पूरे गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी थी. बिजली विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों का धैर्य टूट गया. शनिवार को ग्रामीणों ने फुलवरिया पावर सब स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया और टूटे हुए पोल को बदलने की मांग की. बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही नया पोल लगाया जायेगा, लेकिन अगले दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाल लिया. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते विभाग ने पोल बदलवा दिया होता, तो उन्हें इतना परेशान नहीं होना पड़ता. स्थानीय निवासी अभय तिवारी, अमन तिवारी उर्फ शौर्य तिवारी, संजय तिवारी ने बताया कि गांव में कई बार बिजली समस्या को लेकर शिकायत की गयी है, लेकिन हर बार विभाग की ओर से टालमटोल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel